उप्र/बिहार
अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, बहाल होगी विधायकी, मऊ में नहीं होगा उपचुनाव
उत्तर प्रदेश: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और पूर्व विधायक अब्बास अंसारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है… दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट से अब्बास अंसारी को बड़ी राहत मिली है… हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी की याचिका मंजूर कर ली है..और हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट मऊ से मिली 2 साल की सजा को रद्द कर दिया है….याचिका स्वीकार होने के बाद अब अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल हो जाएगी..इस फैसले के बाद अब मऊ की सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा ।
https://www.instagram.com/reel/DNk0ZzlTKYT/?igsh=cXNrNGwxY2t4cXcz