Deepak Kalal को फ्लाइट में महिला से पंगा लेना पड़ा भारी, ऊपर हुई जमकर धुनाई
Deepak Kalal Video: सोशल मीडिया स्टार दीपक कलाल का फ्लाइट के अंदर महिला से हाथापाई का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जानिए क्या है इस वायरल वीडियो का पूरा सच…
https://www.instagram.com/reel/DOnuJ_REWih/?igsh=MW1mOGMyOHdmZTF2eA==
सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूबर दीपक कलाल (Deepak Kalal) आए दिन विवादों के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं. अक्सर उनका कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है, लेकिन इस बीच उनका एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, दीपक कलाल (Deepak Kalal Viral Video) की लेटेस्ट वायरल क्लिप में एक महिला से वह बुरी तरह से मार खाते नजर आ रहे हैं और यह घटना सड़का, बाजार या किसी शो में नहीं बल्कि हजारों फीट उड़ती फ्लाइट के अंदर हुई है, जिससे यात्रियों और क्रू मेंबर्स के बीच हड़कंप मच गया.
महिला से पंगा लेगा Deepak Kalal को पड़ा भारी
इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे दीपिक कलाल (Deepak Kalal Video) के वीडियो में देखा जा सकता है कि, सोशल मीडिया स्टार पहले फ्लाइट में खड़ी एक लड़की को टच करके डरा देते हैं, इसके बाद वह एक महिला के अजीब बर्ताव करते नजर आते हैं और थोड़ी ही देर में दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. हालांकि, दोनों मराठी में लड़ रहे हैं इसलिए यह बता पाना मुश्किल है, कि उनकी बहस किस बात पर हो रही है, लेकिन कुछ ही देर में यह जुबानी जंग हाथापाई तक आ जाती है, लेकिन दीपक (Deepak Kalal) को शायद यह नहीं मालूम था कि, महिला संग पंगा लेना उन्हें भारी पड़ सकता है.
दीपिक महिला के सिर पर मुक्के मारना शुरू कर देते हैं, जिससे महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पुहंच जाता है वह सोशल मीडिया स्टार की फ्लाइट में जमकर धुनाई करती है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला दीपक कलाल पर भारी पड़ रही है. इस हाथापाई को रोकने के लिए केबिन क्रू भी बीच-बचाव करने आता है, लेकिन दीपक उस महिला का गला पकड़ लेते हैं, जिससे महिला और भी बेकाबू हो जाती है. हजारों फीट की ऊचाईं पर उड़ती फ्लाइट में दोनों का फाइट का यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दोनों की चिल्लम-चिल्ली और हाथापाई से पूरी फ्लाइट डिस्टर्ब हो गई. हैरान करने वाली बात यह है कि इस वीडियो को खुद दीपक कलाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. ऐसे में इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह सब उनका एक और पब्लिसिटी स्ंटट हो सकता है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि, यह घटना सच है या फिर स्क्रिप्टेड है.