Hina Khan Birthday: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान का आज 38वां जन्मदिन
Hina Khan Birthday: हिना खान आज 38 साल की हो गई है. बिता साल हिना के लिए किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं था. एक तरफ उन्होंने स्टेज 3 कैंसर से दो हाथ किए और दूसरी तरफ उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी से शादी भी की.
आज (2 अक्टूबर) टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान का जन्मदिन है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा अब 38 साल की हो गई हैं. हिना की जिंदगी का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. ये कहानी है डर को हराकर डर से लड़ने की, दर्द सहकर भी मुस्कुराने की. ये कहानी है हिना खान की कैंसर से जंग की, जिसने उन्हें सिर्फ सर्वाइवर नहीं, बल्कि जिंदगी की शेरनी बना दिया!
हिना खान ने जब दुनिया को बताया कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है, तब उनके फैंस और इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा. ये वो पल था जब किसी भी इंसान की हिम्मत टूट सकती है. कैंसर का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं, पर हिना ने घबराने की बजाय लड़ने का फैसला लिया. उन्होंने इसे जिंदगी का एक इम्तिहान माना और डटकर मुकाबला किया.
हिना खान ने एक रियलिटी शो में बताया था कि जिस रात उन्हें कैंसर की रिपोर्ट मिली, वो अपने परिवार के साथ रात का खाना खा रही थीं. दरअसल जब हिना खान को उनके रिपोर्ट्स के जरिए कैंसर की खबर मिली, तब वो एक पल के लिए शांत हो गईं. लेकिन तभी दरवाजे की घंटी बजी. डिलीवरी बॉय फालूदा आइस क्रीम लेकर आया था, जो हिना ने रिपोर्ट्स आने से पहले मंगवाई थी. जब हिना ने वो आइस क्रीम देखी, उनके मन में आया कि ‘घर में मीठा आया है!’ ये एक छोटा सा पल था, जिसने उनके लिए टर्निंग पॉइंट का काम किया. उन्होंने निराश होने की बजाय, खुश रहने का फैसला किया. फिर क्या था हिना ने परिवार के साथ फालूदा खाया और अगले दिन से लड़ाई के लिए तैयार हो गईं.
कैंसर की इस मुश्किल जंग में कीमोथेरेपी (Chemotherapy) का दौर सबसे कठिन होता है. बालों का झड़ना, कमजोरी, और मेन्टल स्ट्रेस जैसे सब दर्द उन्होंने इस बीमारी का इलाज करते हुए झेलें. हिना ने कई इंटरव्यू में बताया कि कैंसर से ज्यादा कीमोथेरेपी का दर्द उनके लिए मुश्किल था. लेकिन इस दर्द के बीच भी, उन्होंने न तो मुस्कुराना छोड़ा न ही उनका काम. जिस वक्त वो कीमो ट्रीटमेंट से गुजर रही थीं, उस समय उन्होंने रैंप वॉक भी किया! वो कमजोरी में भी मुस्कुराती रहीं. उन्होंने दुनिया को ये दिखाया कि बीमारी आपको कमजोर कर सकती है, लेकिन आपकी जिंदगी को रोक नहीं सकती.
हिना खान ने शारीरिक इलाज के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने पर भी बहुत ज़ोर दिया. उन्होंने थेरेपी ली, मेडीटेशन किया और खुद को समझाया कि सकारात्मकता (पाजिटिविटी) आसानी से नहीं आती, उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने दुनिया को बता दिया कि बड़ी बिमारियों से डरना नहीं बल्कि उनसे लड़ना है.
फैंस से मिला नया नाम
अब हिना खान कैंसर फ्री है. जिस तरह से उन्होंने इस बीमारी को टक्कर दी है, उनके फैंस ने उन्हें ‘शेरनी’ का टाइटल दिया है. हिना खान के इस मुश्किल सफर में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से उनका पूरा साथ दिया. कैंसर से जंग जीतने के बाद इन दोनों ने एक कोर्ट मैरिज की.