फार्म हाउस में महिला से गैंगरेप, शराब पिलाकर दिया घटना को अंजाम
रायपुर। रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के कुंरा स्थित एक निजी फार्म हाउस में 25 वर्षीय शादीशुदा महिला से सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला को उसके बॉयफ्रेंड से मेल-मिलाप (पैचअप) करवाने के बहाने बुलाया और इस वारदात को अंजाम दिया।
धरसींवा थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान के अनुसार, महासमुंद की मूल निवासी पीड़िता का अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था। बॉयफ्रेंड के दोस्त आशीष जोशी और रूपेंद्र साहू ने 27 अक्टूबर को उसे बॉयफ्रेंड की पार्टी में पैचअप करवाने का झांसा दिया और शाम को धरसींवा के एक फार्म हाउस ले गए। फार्म हाउस पर आरोपियों ने महिला की कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई।
बेसुध हालत में आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और उसे वापस घर छोड़ दिया। डर के मारे महिला चुप रही, लेकिन करीब एक हफ्ते बाद उसने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
25 वर्षीय शादीशुदा महिला, जो दो बच्चों की माँ है। आशीष जोशी (श्याम नगर, तेलीबांधा), जो मेडिकल दुकान में काम करता है। रूपेंद्र साहू (कपसदा गांव, धरसींवा), जो किराना भंडार चलाता है। पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी आशीष जोशी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी रूपेंद्र साहू की सरगर्मी से तलाश कर रही है।





