भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फिल्म सास बहू चली स्वर्गलोक ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Rani Chatterjee’s film SAAS BAHU CHALI SWARG LOK: काम की बात करें तो रानी चटर्जी फिलहाल इमरती दीदी नाम की फिल्म कर रही हैं और उसके अलावा उनकी परिणय सूत्र, दूधो नहाओ पूतो फलो भी आने वाली है।

रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा का बड़ा और जाना माना नाम हैं। एक्ट्रेस की फिल्में सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक पर रिकॉर्ड बना लेती हैं।एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म सास बहू चली स्वर्गलोक टीवी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को “ 23 अगस्त, शनिवार शाम 6.30 बजे और 24 अगस्त रविवार सुबह 9.45 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया था। अब फिल्म ने टीवी के रिलीज के हफ्ते के बाद नया रिकॉर्ड स्थापित किया है और रानी चटर्जी ने खुद फैंस को इसके लिए धन्यवाद दिया है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने क्या रिकॉर्ड बनाया है।
रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया अपडेट किया है और फिल्म का ट्रेलर और बीटीएस वीडियो पोस्ट की हैं।एक्ट्रेस ने एक पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें फिल्म इस हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी हैं और जीआरपी में फिल्म को नंबर-1 की रेटिंग भी मिली हैं। एक्ट्रेस ने फैंस को शुक्रिया कहते हुए लिखा- हमारी पूरी टीम की तरफ से दर्शकों को धन्यवाद इस फिल्म को आप सभी का इतना सारा प्यार मिला सुपरहिट बनाने के लिए शुक्रिया..। फैंस भी फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं क्योंकि फिल्म फुल ऑन कॉमेडी से भरी है।
एक यूजर ने फिल्म की तारीफ कर लिखा- एक नंबर फिल्म है रानी जी आपकी, देखकर मजा आ गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप सब देखे ये मूवी बहुत ही अच्छी मूवी हैं..परिवार के साथ भी देख सकते हैं। एक अन्य ने लिखा- हिट है ये फिल्म रानी जी..मजा आ गया..हर सीन को आपने परफेक्ट बना दिया है। काम की बात करें तो रानी चटर्जी फिलहाल इमरती दीदी नाम की फिल्म कर रही हैं और उसके अलावा उनकी परिणय सूत्र, दूधो नहाओ पूतो फलो भी आने वाली है।