Disha Patani Trolled: दिवाली पर दिशा पटानी ने लहंगे के साथ पहना इनरवियर, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
Disha Patani Trolled for her bold Diwali photoshoot: साल 2018 में बॉलीवुड अदाकारा दिशा पाटनी ने एक फोटोशूट की तस्वीर दीपावली पर शेयर करके सनसनी मचा दी थी. लोगों ने इस एक तस्वीर की वजह से दिशा पाटनी को बहुत ट्रोल किया था.

‘बागी’ गर्ल दिशा पटानी (Disha Patani) बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. कई बार दिशा पटानी ऐसी बिकिनी फोटोज शेयर करती हैं कि फैंस की हालत ही खराब हो जाती है. हालांकि एक बार ऐसा करना दिशा पटानी को काफी भारी पड़ गया था. साल 2018 में दिशा पटानी ने धनतेरस के दिन एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के जरिए दिशा पटानी ने फैंस को दिवाली की बधाई दी. हालांकि कुछ देर में ही लोगों ने दिशा पटानी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, दिशा ने धनतेरस के खास मौके अपने एक ब्रैंड को प्रमोट करने की कोशिश की थी. इस काम को अंजाम देने के लिए दिशा पाटनी ने लहंगे पर क्लीन ब्रैंड का इनरवेयर पहना था.
ब्लाउज की जगह कैल्विन क्लीन ब्रैंड का इनरवेयर देखकर फैंस चौंक गए. बस फिर क्या था शाम होते होते लोगों ने दिशा पटानी को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया.लोगों ने दिशा पटानी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. ये ट्रोलिंग इतनी भयंकर थी कि कुछ समय में ही दिशा पटानी को ये पोस्ट तक डिलीट करनी पड़ गई थी. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जो कि दिशा पटानी को हाथ में दिया थामने के लिए भी ट्रोल कर रहे थे. उस समय दिशा पटानी पर देश के कल्चर को बर्बाद करने के आरोप लगाए गए थे.
ऐसा पहली बार हो रहा था जब कई हसीना केवल अपने कपड़ों की वजह से सोशल मीडिय पर इतना रोस्ट हो रही थी. इस घटना को लोग आज भी भुला नहीं पाए हैं. वहीं ये घटना दिशा पटानी के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं थी. यही वजह है जो इस पोस्ट को शेयप करने के बाद दिशा पटानी ने कभी भी दिवाली के मौके पर ऐसा काम नहीं किया. हालांकि दिशा पटानी आज भी बोल्डनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं. दिशा पटानी का इंस्टाग्राम बिकिनी फोटोज से भरा हुआ है.




