Mallika Sherawat Birthday: 21 की उम्र में छोड़ा घर, बॉलीवुड की बोल्ड क्वीन मल्लिका शेरावत के अनसुने किस्से
Mallika Sherawat Birthday: आज बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का आद जन्मदिन है। सिर्फ ग्लैमर और हॉट रोल्स के लिए ही नहीं, बल्कि अपने साहस और हिम्मत के लिए भी वह इंडस्ट्री में जानी जाती हैं। एक्ट्रेस की बेबाकी और बोल्डनेस ने उन्हें इतना फेमस कर दिया की एक समय ऐसा था जब गॉसिप के गलियारों में हरियाणा के इस छोरी के ही चर्चे हुआ करते थे।
विज्ञापनों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए कई पापड़ बेले। एक्ट्रेस ने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी अपने नाम की एक खास छाप छोड़ी। आइए आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं मल्लिका शेरावत के कुछ अनसुने किस्से।
कम ही लोगों को पता होगा की मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है जो हरियाणा की रहने वाली हैं। ठेठ हरियाणवी माहौल में पली-बढ़ी मल्लिका एक्ट्रेस बनने से पहले एयर होस्टेस हुआ करती थी लेकिन सपना तो हीरोइन बनने का था तो नौकरी छोड़ी, घर छोड़ा और तो और पेरेंट्स का दिया हुआ नाम भी छोड़ा और निकल खाली हाथ निकल पड़ी मंजिल की तलाश में।
मल्लिका शेरावत ने एयर होस्टेस की नौकरी छोड़ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। मल्लिका ने साल 2000 में बतौर सपोर्टिग रोल एक्टिंग की शुरुआत की और साल 2002 में फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ में कैमियो किया लेकिन वो पहचान न पा सकीं जो वो चाहती थीं। बतौर लीड रोल उन्होंने फिल्म ‘ख्वाहिश’ में काम किया लेकिन साल 2004 में आई ‘मर्डर’ ने उन्हें रातों रात फेमस कर दिया।
एक इंटरव्यू में खुद मल्लिका ने बताया कि मर्डर के बाद उन्हें कई फिल्मों में काम करने के ऑफर मिले। इसके अलावा उन्होंने एक बार ये भी बताया कि एक इवेंट के लिए वो एक होटल में गई थीं जहां आधी रात को किसी ने उनका दरवाजा खटखटाया और आधी रात को उन्हें मिलने के लिए बुलाया। मल्लिका ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने उसूलों के साथ समझोता नहीं किया।
न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी मल्लिका ने अपनी खास पहचान बनाई। उन्होंने ‘द मिथ’, ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है इसके अलावा उन्होंने ‘टाइम रेडर्स’ नाम की चीनी फिल्म में भी काम किया है।





