भोजपुरी सिनेमा का कलेक्शन तेजी से गिर रही है, अश्लीलता पर भड़की एक्ट्रेस
Bhojpuri Star on Casting couch and bold scenes in Industry: भोजपुरी सिनेमा की एक हसीना ने हाल ही में कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की है. इसके अलावा इस अदाकारा ने बोल्ड सीन्स को लेकर भी बड़ा दावा किया है.

Bhojpuri Casting couch
भोजपुरी सिनेमा में बोल्ड सीन्स की भरमार है. भोजपुरी जगत में कोई भी गाना या फिल्म बिना बोल्ड सीन्स के शूट ही नहीं हो सकते. यही वजह है जो लोग भोजपुरी सिनेमा को अश्लील बताते हैं. हाल ही में भोजपुरी सिनेमा की एक हसीना ने इंडस्ट्री में फैले कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. इस हसीना ने दावा किया है कि बिना कॉम्प्रोमाइज किए भोजपुरी सिनेमा में कोई भी किसी को काम नहीं देता है. इतना ही नहीं इस हसीना ने भोजपुरी सिनेमा के अश्लील सीन्स को लेकर भी बड़ा दावा किया है.

Bhojpuri cinema
यहां हम बात कर रहे हैं संभावना सेठ की जो कि भोजपुरी सिनेमा में कई बार बवला मचा चुकी है. हाल ही में हिंदी रश से बात करते हुए संभावना सेठ ने भोजपुरी सिनेमा की पोल पट्टी खोलकर रख दी है.
Sambhavna Raja
संभावना सेठ ने कहा, भोजपुरी सिनेमा बहुत बड़ी इंडस्ट्री नहीं है. यहां पर गिने चुने 4-5 सुपरस्टार्स हैं. जो अदाकारा इन सुपरस्टार्स के साथ अफेयर कर लेती है उसको काम मिलना शुरू हो जाता है. वनरा उनको कोई नहीं पूछता.
Bhojpuri bold scene
संभावना सेठ ने कहा, मुझे भोजपुरी सिनेमा में लोग दीदी कहकर बुलाते हैं. अब तो भोजपुरी सिनेमा में चीजें बहुत ओपन हो गई हैं. अब साफ बोला जाता है कि अगर अदाकारा स्टार से नहीं मिलेगी तो काम ही नहीं मिलेगा. बाकी हमें कुछ नहीं चाहिए.
Sambhavna Seth Bold
संभावना सेठ ने आगे कहा, ये लोग लड़की को कोई भी ऑप्शन नहीं देते हैं. मजबूर होकर सब उनके पास जाती ही हैं. जिन्होंने जाने से मना किया उनके पास आज काम नहीं है. कुछ के पास काम की कोई भी कमी नहीं है. बाकी आप समझदार हैं.
Sambhavna Seth Bhojpuri
आगे संभावना सेठ ने खुलासा किया, मेरे हिसाब से स्टार्स के साथ साथ कुछ लड़कियां भी गलत हैं. भोजपुरी सिनेमा के हाल समय के साथ खराब होते चले जा रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा का कंटेंट तेजी से गिर रहा है. अब भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता परोसी जाती है.
Sambhavna Seth Pawan Singh
संभावना सेठ ने माना, जब आम लोग ही ये सब देखा पसंद करते हैं तो ये लोग तो ऐसी ही फिल्में बनाएंगे ना… वो कैमरे के आगे सब कुछ दिखाने के लिए तैयार रहते हैं. इनका बस चले तो बोल दें कि अपना ब्लाउज खोल दो. ये गाने का थंबनेल बन जाएगा.
Sambhavna Seth Interview
इतना ही नहीं संभावना ने तो ये तक कह दिया कि, अगर इतना बोल्ड सीन पसंद है तो कैमरे को ब्लाउज और घाघरे के अंदर ही डाल दो. बस इसकी ही कमी है. उम्र बढ़ने की वजह से भोजपुरी सिनेमा में मुझे काम मिलना बंद हो गया. हालांकि मैं अब भी खेसारी और पवन सिंह से बहुत प्यार करती हूं.