निया शर्मा ने देसी अंदाज में फैंस को किया हैरान, भैंस का दूध निकालते वीडियो वायरल
Nia Sharma Viral Video: छोटे पर्दे की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ (Laughter Chefs 2) में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने पार्टनर सुदेश लहरी के साथ छोटी मोटी नोक-झोक को लेकर चर्चा में आ जाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस भी चौंक गए और हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. सोशल मीडिया पर निया का एक वीडियो (Nia Sharma Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका ग्लैमरस लुक में देसी स्वैग साफ देखने को मिल रहा है.
Bharti Singh ने भैंस के थन से सीधा चखा दूध
वहीं निया के इस फनी एक्ट का हिस्सा कॉमेडियन भारती सिंह भी बनीं. उन्होंने इस मौके पर भैंस के थन से सीधा दूध चखकर बताया कि वो अभी भी अपने गांव पंजाब से जुड़ी हैं और देसी चीजों का टेस्ट बखूबी पहचानती हैं. उनके इस क्यूट अंदाज ने भी सबका दिल जीत लिया. वहीं वीडियो में सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक जैसे कॉमेडी दिग्गजों की मौजूदगी ने इसे और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है. हालांकि, एक्ट्रेस का ये देसी अंदाज इंटरनेट पर छाया हुआ है.