जीवन परिचय

Malavika Mohanan Birthday: साउथ की पॉपुलर हीरोइन मालविका मोहनन का जन्मदिन आज

Malavika Mohanan Birthday: 4 अगस्त 1993 में जन्मीं दक्षिण भारतीय फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा मालविका मोहनन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। मालविका एक प्रतिभावान अभिनेत्री होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश कलाकार मानी जाती हैं। केरला में जन्मीं मालविका मुंबई में पली बढ़ीं। उन्होंने मुंबई के विलसन कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया है। वो मशहूर कोरियोग्राफर केयू मोहनन की बेटी हैं। हालांकि स्टार किड होने के बाद भी मालविका ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वो अपने साड़ी और मॉडर्न लुक से भी लोगों का दिल चुरा लेती हैं। मालविका ने साल 2013 में मॉलीवुड फिल्म ‘पत्तम पोले’ के साथ फिल्मों में कदम रखा था। हालांकि ये फिल्म पर्दे पर सफल नहीं हो पाई थी।

बेहद खूबसूरत और प्रतिभावान हैं मालविका मोहनन

साल 2017 में मालविका को माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में काम करने का मौका मिला और इस फिल्म के साथ ही उन्होंने लोगों के बीच अपना पहचान बना ली। इस रोल के लिए उनका मुकाबला दीपिका और कंगना से था, लेकिन ये फिल्म उनकी झोली में आ गिरी। इस फिल्म के लिए मालविका ने बहुत मेहनत की थी। उन्होंने महज 15 दिन में 8 किलो वजन घटाया था और रोल मे फिट बैठने के लिए 10 दिन तक अपने बाल नहीं धूले थे। आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कुछ ऐसी ही दिलचस्प बातें।

मालविका को पहली फिल्म मिलने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। अपनी पहली फिल्म के बारे में बताते हुए मालविका ने कहा था, ‘मैं उन दिनों कॉलेज में थी और मुझे पता नहीं था कि मुझे किस दिशा में जाना है। हम लोग घर में मलयालम फिल्में खूब देखते हैं और मैं ममूटी सर की बहुत बड़ी फैन रही हूं। वो बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। हम लोग उनकी एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग देखने गए हुए थे। वहीं उन्होंने मुझे देखा और अपने पास बुलाया। वह मुझसे देर तक बातें करते रहे और मुझे यहां वहां चलाकर देखा और उसे शूट भी कर लिया। बाद में ये सब उन्होंने फिल्म निर्देशक के पास भेज दिया। इस तरह मुझे उनके बेटे दुलकर सलमान के साथ अपनी पहली फिल्म मिली।

मालविका ने तमिल फिल्मों में डेब्यू रजनीकांत की फिल्म ‘पेट्टा’ के साथ किया था। 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन कार्थिक शुभराज ने किया था। इस फिल्म में वो नवाजुद्दीन सिद्दिकी के बहन के किरदार में थी। मालविका का कहना था कि वो जानती थी कि इस फिल्म में उनका बड़ा रोल नहीं है लेकिन वो रजनीकांत के साथ एक फिल्म करना चाहती थीं। इन फिल्मों से मालविका ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया।

बता दें कि मालविका आज के समय में विजय सेतुपति को अपना पसंदीदा कलाकार मानती हैं। उनका मानना है कि वो जिस तरह के किरदार चुनते हैं वो बेहद दिचस्प है। मालविका ने दक्षिण भारत की कई फिल्मों में काम किया है और वो हिंदी फिल्मों में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं। उन्हें Nirnayakam 2015 फिल्म के लिए स्पेशल जूरी अवॉर्ड मिल चुका है।

एक रिपोर्ट के अनुसार मालविका एक मिलियन डॉलर की मालकिन हैं और एक फिल्म के करीब 5 लाख रुपये लेती हैं। उन्हें घूमने के लिए गोवा, लंदन और पेरिस बहुत पसंद है। साथ ही उन्हें डांसिंग और गाने सुनने का बहुत शौक है। मालविका सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker